सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा (LIC) एजेंट ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि महुआँव कला निवासी संजय धर दुबे (45) इमिरती कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के घर में रह कर बीमा कम्पनी में बतौर एजेंट काम करते थे।
शनिवार रात वह खाना खाकर सोने चले गए थे और आज सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने पति का शव साड़ी के फंदे के सहारे छत के पंखे के सहारे लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।