शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 60 लाख रूपये की हरियाणा मार्का 580 पेटी शराब (Liquor) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी ने बुधवार को बताया कि थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस, सर्विलांस टीम, आबकारी विभाग की टीम व एस.ओ.जी टीम शाहजहाँपुर की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से अंग्रेजी शराब एक ट्रक से तस्करी को भेजी जा रही है।
सूचना पर बरेली-सीतापुर हाईवे हरदोई फ्लाई ओवर से पहले ट्रक को रोक कर चैकिंग के दौरान एक ट्रक से जूट के बंडल के नीचे से तस्करी की 580 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (Liquor) बरामद की है।
बरामद ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की कीमत 60 लाख रूपये है। पकड़ा गया तस्कर मनीष कुमार (30) पानीपत का रहने बाला। थाना रामचन्द्र मिशन में तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।