लखनऊ: टेढ़ी पुलिया पर भीषण एक्सीडेंट, स्कॉर्पियो कार ने चार गाड़ियों को उड़ाया

लखनऊ: टेढ़ी पुलिया पर भीषण एक्सीडेंट। स्कॉर्पियो कार ने चार गाड़ियों को उड़ाया। महिला समेत चार लोग हुए घायल। तेज रफ्तार से आ रहे स्कार्पियो सवार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर। इंस्पेक्टर के सीयूजी नम्बर पर सूचना देने के लिए किया कई लोगों ने मिलाया फोन साहब ने किसी के कॉल नही की रिसिफ। ट्रैफिक पुलिस की सूझ भुझ से गाड़ियों को किनारे कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल। थाना गुड़म्बा क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया की घटना।

 

यह भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत की गई CM घोषणाओं की ली समीक्षा बैठक