लखनऊ: LU में बर्थडे पार्टी और अन्य पार्टियों को प्रतिबंधित किया गया

लखनऊ: एलयू (LU) में बर्थडे पार्टी और अन्य पार्टियों को प्रतिबंधित किया गया। अब एलयू के छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में नही मना सकते पार्टी। एलयू (LU) के सभी कैंटिन संचालको को आदेश जारी। कैंटिन परिसर में किसी भी तरह की पार्टी पर रोक।कल हुई छात्रों के बीच मारपीट के बाद कुलानुशासक की तरफ से आदेश जारी।

 

 

यह भी पढ़े: https://लखनऊ: थाना कैसरबाग पुलिस टीम द्वारा पीर गुलाम उर्फ सिराज की मारपीट कर हत्या करने वाले फरार अभियुक्त गिरफ्तार