लखनऊ: जीडी गोयनका में 2 व मिलेनियम के 1 बच्चे में संक्रमण की ख़बर। GD गोयनका के प्रभारी सर्वेश गोयल ने कहा- गुरुवार को खुलेंगे स्कूल। पूर्व में लॉ मार्टिनियर गर्ल्स, कैथेड्रल, डीपीएस इंदिरानगर, मोंटफोर्ट व फ्रांसिस के छात्र हुए थे संक्रमित। अब तक एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों को चपेट में ले चुका है कोरोना। लखनऊ में कल मिले 13 नये संक्रमित। एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 130।
यह भी पढ़े: देहरादून मे कोरोना की दस्तक, एक ही स्कूल की 6 छात्राएं निकली कोरोना संक्रमित