लखनऊ: जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट के सामने कार से कूदी युवती। गेट नंबर 6 के सामने कार से युवती कूदी। चलती कार से कूदी युवती। निजी होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है युवती । लिफ्ट देने के बहाने युवक ने युवती को कार में बैठाया। कार में बैठाने के बाद युवती से की छेड़छाड़। छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती ने चलती कार से लगाई छलांग।
लेट लतीफ एसएचओ गोमती नगर विस्तार पूरे मामले में करते रहे टाला मटोली। युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज। एसपी मिश्रा नामक युवक पर हुआ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज। 1090 की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस। गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर 6 के सामने का मामला।
यह भी पढ़े: आज छठवां दिन भी जिला प्रशासन की मसूरी में अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही जारी