लखनऊ: डीसीपी उत्तरी एस0एम0 कासिम आब्दी व एडीसीपी उत्तरी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में गुडंबा पुलिस को बड़ी सफलता। स्कॉर्पियो क्लब के मालिकों से रंगदारी मांगने के आरोपी सुरेश यादव को गुडंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार।रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों रामप्रकाश सिंह व रंजीत कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। गुडंबा थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा। पूरा मामला स्कॉर्पियो क्लब के संचालकों से जुड़ा है। आरोपियों द्वारा चंदे के नाम पर धन उगाही ना देने पर जान से मारने की धमकी देने का है आरोप। एसीपी गाजीपुर व प्रभारी निरीक्षक गुडंबा कुलदीप सिंह गौर की टीम ने सुरेश यादव को किया गिरफ्तार। 14 जून को रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा।
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी से मिले श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय