लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ (STF) टीम की छापेमारी। मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक पर मारा छापा। मानकों के विपरीत ब्लड सप्लाई करने का आरोप। गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने का आरोप। अन्य राज्यो में फैले तार, मौके से 7 लोग अरेस्ट। ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके (STF) में है ब्लड बैंक। ठाकुरगंज में सभी आरोपियों को कराया गया दाखिल। मामले में एफआईआर दर्ज की गई। छापे के दौरान एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी आईपी सिंह मौजूद रहे।