लखनऊ: महिला अपराध की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहे है अभियान में कमिश्नरेट की उतरी जोन की पुलिस को मिली सफलता। हसनगंज पुलिस ने वांछित हिमांशु जोशी को किया गिरफ्तार। रेप व एससीएसटी का आरोपी चढ़ा हसनगंज पुलिस के हत्थे। 5 मार्च को युवती ने हिमांशु जोशी के खिलाफ दर्ज करवाया था मुकदमा आज पुलिस ने वंचित को किया गिरफ्तार। 5 मार्च से हिमांशु जोशी था फरार आज चढ़ा हसनगंज पुलिस के हत्थे। डीसीपी उत्तरी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के दिशा निर्देश में हसनगंज इस्पेक्टर अशोक सोनकर की टीम को मिली सफलता।