लखनऊ: थाना गुडंबा पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी, दो शातिर चोर गिरफ्तार । डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी. एडीसीपी आर अभिजीत शंकर। एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह के दिशा निर्देशन में उत्तरी जोन पुलिस टीम क्राइम करने वालों को भेज रही है सलाखों के पीछे । गुडंबा थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौकी प्रभारी उत्कर्ष त्रिपाठी की सक्रियता के वजह से दो शातिर चोर जो बंद घरों में चोरी करते थे उनको गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक इंडिका कार। चार हजार नगद कैश , दो चांदी के सिक्के लगभग 5 किलो तार बरामद हुआ।
यह भी पढ़े: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की संपत्ति हुई कुर्क
