Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10: बजे के बाद भी ब्लैक...

लखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10: बजे के बाद भी ब्लैक में बिकती है शराब व बियर

लखनऊ: जहां एक तरफ योगी सरकार नशेबाजों के ऊपर सख्त हो गई है जिसकी जिम्मेदारी पुलिस टीम को दी गई है।
कि अगर सड़क पर कोई ड्रिंक करके दिखे या ड्रिंक करते हुए दिखे उसपे सीधा कार्रवाई करनी है। लगातार पुलिस कमिश्नरेट ने अभियान भी चलाया, 500 के ऊपर लोगों के ऊपर कारवाई भी होती रही हर दिन। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि 10: बजे के बाद दुकान चोरी छुपे खुली रहती हैं। और शराब वा बियर पैसे बढ़ाकर बेचे जाते हैं। जो नशे के आदी हैं उनको 10 ₹20 एक्स्ट्रा देने में कोई परहेज भी नहीं होता है कई दुकानदार तो यह भी कहते आते हैं कि 10:00 बजे तक टाइमिंग आपकी। उसके बाद हमारी हमको भी तो खर्चा पानी निकालना है। कई शराब की दुकानों की इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद।

यह भी पढ़े: http://लखनऊ: गुड़म्बा मे बस से अवैध वसूली करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular