लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। घटना हजरतगंज इलाके की बताई जा रही है। लेवाना होटल की निकलते धुंए और आग की लपटों को देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल होटल के कमरों में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर मौजूद है। हालांकि आग लगने के कारणों की सटीक जानकारी नहीं लग पाई हैं। लेकिन शुरुआती अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
वहीं, लखनऊ के फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। लेवाना होटल में कुल 30 कमरे थे, जिसमें से 18 भरे हुए थे। इन कमरों में 35 से 40 लोगों के होने की संभावना जताई जा रही । हालांकि कुछ लोग सुबह निकल गए थे और कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है।
यह भी पढ़े: बिना किसी लाव लश्कर के पैदल जनता के बीच निकल गए CM धामी