लखनऊ: आगामी त्यौहार के मद्देनज़र की गई पीस मीटिंग। DCP वेस्ट शिवासिप्पी चन्नपा ACP चौक, ACP बाजारखाला सुनील शर्मा व पश्चिम के कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद। मीटिंग के दौरान DCP ने व्यापारियों से की वार्ता। आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ मनाने की अपील। चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी। सोशल मीडिया के ज़रिए माहौल खराब करने वालो पर होगी पुलिस की नज़र। थाना चौक क्षेत्र के गोल्डन पैलेस में हुई पीस कमेटी की मीटिंग।
यह भी पढ़े: बख्शी का तालाब पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्ता गिरफ्तार