लखनऊ पीजीआई : मनी माउंटेन कॉन्प्लेक्स के ऊपर से एक व्यक्ति को फेंका

लखनऊ: पीजीआई मनी माउंट कांपलेक्स के ऊपर युवक को फेंकने का मामला, स्पा सेंटर का मालिक से आपस में लड़ाई हुई थी गुस्से में आया इस्पा का मालिक जो युवक को खींचते हुए बाहर ला रहा था तभी युवक लड़खड़ा कर गिर गया जिससे उसके सर में चोट आई है। एसीपी कैंट अर्चना सिंह के मुताबिक युवक ट्रामा सेंटर में एडमिट है, जहां डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: करन माहरा बने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष