लखनऊ : गुड़म्बा मे बस से अवैध वसूली करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा। सवालों के घेरे मे नार्थ जोन की गुड़म्बा पुलिस । सवाल ये उठता है की वसूली करने वाला शख्श कौन। आखिर किसके कहने पे करता था वसूली। आखिर कौन देता था संरक्षण वसूली करने वाले को।
सवालों के घेरे मे गुड़म्बा पुलिस किसके कहने पे होती थी अवैध वसूली। बेहटा चौकी इंचार्ज मनोज मिश्रा को भनक तक नहीं और हो रही अवैध वसूली। गुड़म्बा के बेहटा चौकी के बगल मे हो रही वसूली और दरोगा को भनक तक नहीं थी। अधिकारियो के संज्ञान लेने पर नींद से जगी गुड़म्बा पुलिस। आखिर वसूली कराने वाला सरगना कौन। क्या गुड़म्बा पुलिस की मिली भगद से होती थी वसूली या इसका सरगना भी पकड़ा जायेगा।