Lucknow: ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पश्चिमी जोन की पुलिस दिखी सख्त

लखनऊ: ट्रैफिक व्यवस्था को देख पश्चिमी जोन की पुलिस दिखी सख्त। कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने ठाकुरगंज में पड़ने वाले CMS स्कूल और कालीचरण डिग्री कॉलेज के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक आईपी सिंह ने सड़को पर उतरकर सड़क के बीचों बीच खड़े वाहनों को हटवाया।

बेतरतीब व सड़क के बीचों बीच खड़े वाहनों के चालान करने के साथ दुबारा वाहन न खड़े करने की वाहन स्वामियों को दी हिदायत। एडीसीपी व एसीपी ने स्कूल के बाहर लगने वाले वाहनों से जाम की स्थिति पैदा होती है जिसको स्कूल छूटने पर अपने गार्डो को खड़ा कर उनको सही जगह पर खड़े करवाने को लेकर की बात। एडीसीपी व एसीपी चौक के साथ इंस्पेक्टर ठाकुरगंज, चौकी इंचार्ज तहँसीनगंज, मुफ्तीगंज व सतखंडा और पुलिस टीम रही मौजूद।

यह भी पढ़े: https://UP में नए सरकारी वकीलों की तैनाती, 900 बर्खास्त, 700 को नई तैनाती मिली