लखनऊ: थाना काकोरी के अंतर्गत युवक का मिला शव। बरगद के पेड़ में जटाओं के सहारे लटका मिला अज्ञात का शव। मोहनलालगंज निवासी राकेश वर्मा का बताया जा रहा शव। बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती था मृतक। परिजनों के मुताबिक आज सुबह बिस्तर से गायब मिला था मृतक। मौके पर पुलिस ने पहुचकर परिजनों की दी सूचना । काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौदा का मामला।
