लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में युवक की हत्या

लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में युवक की हत्या।पत्नी ने प्रेमी संग पिटाई कर पति को फांसी के फंदे से लटकता। मासूम बच्चो ने खोला पिता की मौत का राज, कहा मां व मुंहबोले मामा (प्रेमी) ने लटकया फांसी पर। पत्नी के प्रेमी के आये दिन घर आने से नाराज रहता था पति। बीते रविवार की रात पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कमरे में बंद कर पहले की थी बुरी तरह पिटाई। मासूम बेटे को छत के कमरे में बंद कर रस्सी के सहारे प्रेमी ने कुंडे से लटकाकर उतार दिया था मौत के घाट। जिसके बाद दोनो मौके से निकले थे भाग, ग्रामीणो व परिजनो में आक्रोश।

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार राज कंवर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया