प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अगले 10 दिनों तक ईडी (ED) की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। 23 दिसंबर की दोपहर 2:00 बजे तक माफिया ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस दौरान ईडी की टीम माफिया के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। साथ ही उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा के बयानों से भी जुड़े सवाल करेगी।
इसके अलावा ईडी (ED) की टीम माफिया से जुड़े पूर्वांचल के कई प्रॉपर्टी डीलर और कई सफेदपोश के साथ मुख्तार अंसारी के कारोबार के बारे में भी सवाल जवाब करेगी। साथ ही मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी और साले शरजील रजा की शेयर होल्डर वाली कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन को लेकर भी पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़े: नगर निकाय चुनाव के ऐलान पर 20 दिसंबर तक रोक, High Court ने लिया बड़ा फैसला