Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी गिरफ्तार

कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे नमाज के बाद कानपुर (Kanpur) के कई इलाकों में हिंसा (Violence) भड़क उठी इस दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव देखने को मिला। हालात को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस (Police) बल तैनात किया गया। जबकि शुक्रवार को इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब इस मामले में मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर हिंसा में 3 एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है, वहीं 36 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है। वहीं अब तक 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। अब इस मामले में जफर हयात हाशमी की पत्नी ने एक बड़ा दावा किया है। उसकी गिरफ्तारी का दावा करने हुए पत्नी ने कहा कि एसटीएफ ने लखनऊ से उठाया । वहीं उसके चारों फोन बंद हैं।

यह भी पढ़े: CM ने बतायी पर्यावरण संरक्षण के लिये सामूहिक प्रयासों की जरूरत

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular