हापुड़ : कचहरी के बाहर हुए हिस्ट्रीशीटर लखन हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य शूटर मनोज भाटी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मनोज भाटी एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। देर रात पुलिस ने उसे हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया था। हापुड़ में दाखिल कराने के लिए पुलिस उसे लेकर आई थी और पिस्टल बरामद करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के सबली अंडरपास के पास लेकर गई थी। इसी दौरान मनोज भाटी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर उसी से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एसओजी स्पेक्टर सोमवीर सिंह घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से मनोज भाटी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: AMU में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग, हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन