गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल (SP Vineet Jaiswal) संग कई पुलिसकर्मियों को 75 वें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल (SP Vineet Jaiswal) को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्लेटिनम,उपनिरीक्षक देवेंद्र त्रिपाठी को सिल्वर व उपनिरीक्षक राम जनक को सेवा अभिलेख के आधार पर सिल्वर मेडल मिला है। देवी पाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एसपी संग जिले के अन्य 26 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।
सम्मान पाने वालों में रेडियो निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक आदित्य गौतम, चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज आशीष कुमार, मनकापुर में तैनात अंकित सिंह ,नवाबगंज में तैनात उपनिरीक्षक शिव लखन सिंह, रेडियो शाखा में तैनात हरिशंकर मिश्र व मंजूर अली शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नगर पेशी के पद पर तैनात मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार, मनकापुर के मुख्य आरक्षी रणवीर गौतम, खोड़ारे के सुग्रीव, पेशी तरबगंज दिग्विजय सिंह, नवाबगंज सुनील कुमार यादव व देशदीप गिरी, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी पीटीआई ज्ञान प्रकाश सिंह, चुनाव सेल के मुख्य आरक्षी राजेश यादव, सर्विलांस सेल के रवि प्रताप यादव, एलआइयू शाखा के कुंवर शक्ति प्रताप सिंह, वीआईपी सेल में तैनात रमेश कुमार गिरी।
मीडिया सेल में तैनात वैभव सिंह व आरक्षी सजल नयन तिवारी , मोतीगंज के राहुल कुमार, उमरी बेगमगंज के सूरज, साइबर सेल में तैनात हरिओम टंडन, पुलिस लाइन में तैनात मंजेश कुमार कुशवाहा, कटरा बाजार की महिला आरक्षी प्रियंका यादव, छपिया की महिला आरक्षी ममता देवी, कोतवाली देहात की महिला दीपांशी मिश्रा, मुख्य फायर स्टेशन के फायरमैन होरीलाल, कोतवाली नगर उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह व सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़े: भारत का संविधान समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है: CM योगी