बांदा: पति के साथ शुक्रवार को चित्रकूट में कामतानाथ जी के दर्शन कर घर लौटी पत्नी का शव शनिवार को फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची कमासिन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है। कमासिन थाना क्षेत्र में रहने वाले निरंजन प्रजापति की पत्नी मंजू (21) ने शुक्रवार को चित्रकूट से दर्शन कर लौटे थे। अलगे दिन महिला मंजू ने कमरा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। दरवाजा न खोलने पर पति ने रोशनदान से अंदर झांक कर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी। पति ने इसकी सूचना थाना पुलिस व परिजनों के साथ मायके ग्राम लामा कोतवाली देहात को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की।
थाना प्रभारी संदीप सिंह पटेल ने बताया कि महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है। क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी पिछले वर्ष शादी हुई थी। आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…’, हत्या से पहले अशरफ के आखिरी शब्द,कुछ सेकेंड में गेम ओवर