लखनऊ: दुबग्गा थाना क्षेत्र में सुबह तड़के लगी भीषण आग। अंधे की चौकी अंतर्गत शाही मार्किट में लगी आग। सुबह लगभग 5 बजे शार्ट सर्किट से बताई जा रही है शाही मार्किट की एक दुकान में आग। पुलिस और दमकल की कई गाड़िया मौके पर मौजूद। आग लगने से मार्किट में स्थित न्यू नेशनल हॉस्पिटल में फसे मरीज। मरीज़ों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। मार्किट में ऊपर रह रही फैमिली को भी दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
यह भी पढ़े: https://लखनऊ: जीडी गोयनका में 2 व मिलेनियम के 1 बच्चा में कोरोना संक्रमित