Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMBBS स्टुडेंट ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच

MBBS स्टुडेंट ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच

फिरोजाबाद: मामला जलेसर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज का है, जहां शैलेंद्र कुमार निवासी कौशल्या नगर जलेसर रोड एमबीबीएस (MBBS) के प्रथम वर्ष का छात्र है। शनिवार दोपहर छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते मेडिकल कॉलेज में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राएं मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में छात्र को आईसीयू में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद छात्र की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राएं कॉलेज के बहार हाईवे पर पहुंच गए जहां उन्होंने घटना के विरोध में हाईवे जाम कर दिया। MBBS के छात्र-छात्राओं ने हालांकि कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा लेकिन एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी कि पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आरोप है कि कभी एग्जाम के नाम पर तो कभी किसी और व्यवस्था के नाम पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिससे ज्यादातर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रा कॉलेज प्रशासन से परेशान है। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर शनिवार को छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना के बाद एसपी सिटी सर्विस मित्र व सिटी मजिस्ट्रेट और कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े:  प्रतिभा किसी पहचान की नही होती मोहताज, दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular