Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ: सेना के जवान ने तीन महिलाओं से की शादी, बेनकाब होने...

मेरठ: सेना के जवान ने तीन महिलाओं से की शादी, बेनकाब होने पर भेजा गया जेल

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ छावनी में तैनात सेना के एक जवान को तीन महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जवान की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। उन पर पहली पत्नी के अलावा दो अन्य महिलाओं से धोखे से शादी करने का आरोप लगा है। 27 अगस्त को उसकी हरकत का पर्दाफाश हुआ। उसकी तीनों पत्नियों ने थाने पहुंचकर काफी हंगामा किया जिसके बाद जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।।

दूसरी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ शिकायत करने के बाद आरोपी जवान को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। हिंदी दैनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जवान की तीसरी पत्नी भी गर्भवती है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार भारतीय सेना में हवलदार हैं। उनकी पहली पत्नी मोनिका अपने बच्चों के साथ ससुराल में रहती हैं।

शीला सिंह के रूप में पहचानी गई एक महिला ने कांकड़ खेरा पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह शहर में अपनी पोस्टिंग अवधि के दौरान हैदराबाद में मनीष से मिली थी। हैदराबाद के अंजला नगर की रहने वाली शीला ने कहा कि उसने सितंबर 2014 में मनीष से शादी की। उसने कहा कि वह 2016 में गर्भवती हुई थी लेकिन मनीष के हाथों दुर्व्यवहार के बाद उसे गर्भपात कराना पड़ा।

2018 में ड्यूटी ज्वाइन करने के नाम पर मनीष अंडरग्राउंड हो गया था। शीला आखिरकार 2019 में मेरठ पहुंची और मनीष को ट्रैक किया, जो 510 आर्मी बेस वर्कशॉप में काम कर रहा था। इसके बाद मनीष कंकड़ खेरा के बाजार में शीला के साथ किराए के मकान में रहने लगा। शीला ने कहा कि वह फिर से गर्भवती हुई और फिर उसने एक लड़के को जन्म दिया।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।  

यह भी पढ़े: https://CM पुष्कर सिंह धामी ने ‘ग्राम्य श्री’ विक्रय केंद्र का किया लोकार्पण

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular