Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइस जिले के हैंडपंप से निकलने लगा ‘दूध’, बाल्टी में भर-भरकर घर...

इस जिले के हैंडपंप से निकलने लगा ‘दूध’, बाल्टी में भर-भरकर घर ले जाने लगे लोग

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां बस अड्डे के पास लगे हैंडपंप (Hand Pump) से दूध (Milk) जैसा सफेद रंग का पानी निकलने लगा। यह देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग इसे असली दूध समझकर बाल्टी, बोतल में भरकर घर ले जाने लगे। हैंडपंप (Hand Pump)  से दूध निकलने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जिसके बाद पता चला कि यह दूध नहीं बल्कि प्रदूषित पानी है। इस मामले में खुद एडीएम राजबहादुर सिंह ने कहा कि नल निकल रहा पानी दूध नहीं है। वह प्रदूषित और गंदा पानी है।

हैंडपंप से निकलने लगा सफेद पानी

दरअसल हैंडपंप (Hand Pump) के टूटे हुए चबूतरे के चलते नल काफी निचले स्तर पर चला गया था। उसी के चलते कोई दूषित पदार्थ पानी में चला गया और सफेद रंग का पानी आने लगा। कुछ देर बाद नल से साफ पानी आने भी लगा। इसके बाद नल को सील कर दिया गया।

इसके अलावा एडीएम राजबहादुर सिंह ने बताया कि नगर पालिका उस हैंडपंप (Hand Pump) को जांच के बाद खोलेगी। जिससे लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को वहां से हटाया।

हैंडपंप (Hand Pump) को सील कर दिया गया है। जांच के बाद ही उसे खोला जाएगा। साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के पानी को न पिएं। जिससे किसी तरह की दिक्कत हो। इस पानी से लोगों की सेहत पर खराब असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: सपा नेता के घर पर विजिलेंस का छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई कार्रवाई

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular