Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMBBS में दाखिला दिलाने वाला करोड़पति ठग गिरफ्तार, गिरोह के 2 लोगों...

MBBS में दाखिला दिलाने वाला करोड़पति ठग गिरफ्तार, गिरोह के 2 लोगों की कर चुका है हत्या

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यूपी की नोएडा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया। पुलिस ने सैकड़ों छात्रों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नोएडा सेक्टर 63 पुलिस इन तीनों के खिलाफ 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आइए बताते हैं पूरा मामला।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सेक्टर-62 गोल चक्कर से नीरज कुमार सिंह उर्फ अजय अरुण, अभिषेक आनन्द उर्फ सुनील और मोहम्मद जुबेर उर्फ रिजोल हक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इस गिरोह ने सेक्टर 63 में करियर जंक्शन नाम से कॉल सेंटर भी खोल रखा था, जिससे ये ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस ने 31 दिसम्बर को इस गिरोह के तसकीर, रितिक सिंह उर्फ लवली कौर और वैशाली पॉल को गिरफ्तार किया था, लेकिन मास्टरमाइंड नीरज कुमार सिंह उर्फ अजय अरुण अपने साथी अभिषेक आनंद उर्फ सुनील और मोहम्मद जुबेर उर्फ रिजोल हक के साथ फरार हो गया था।

यह भी पढ़े: शासन स्तर पर हर 15 दिन में समीक्षा की जाए: CM पुष्कर सिंह धामी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular