लखनऊ: सीएम (CM) के खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं जिम्मेदार। खनन अधिकारी की खामोशी के आगे दबंग खनन माफियाओं का बोलबाला। अधिकारियो की जानकारी में देर रात होता है शहर भर में खन । खुर्रम नगर चौराहे से शुरू हुए फ्लाईओवर की खुदाई में निकली मिट्टी की हो रही है अवैध सप्लाई । सूत्रों की माने तो मोटी रकम के बदले माफियाओं पर मेहरबान हैं प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश गिरी । देर रात अधिकारियो की आंख में धूल झोंक प्रोजेक्ट मैनेजर करवाते हैं माफियाओं से मिट्टी की सप्लाई। नार्थ छेत्र के कई इलाकों में देर रात होती है बेसमेंट की अवैध खुदाई। महानगर, अलीगंज इंद्रानगर व गाजीपुर थाना छेत्र में धड़ल्ले से की जाती है खुदाई व खनन की सप्लाई । पूर्व में महानगर इलाक़े में बेसमेंट खुदाई के दौरान पड़ोस के 2 कमरे, दीवाल हुई थी छतिग्रस्त खनन माफियाओं पर नही हुई कोई कार्यवाही । रात होते ही शहर में दौड़ने लगते हैं अवैध मिट्टी से भरे डंपर । सूत्रों की माने तो बिना सेटिंग के डंपर चल ही नहीं सकते ।
यह भी पढ़े: 2 साल से फरार चल रहे अभ्यस्त शातिर नकबजन को थाना गाजीपुर चौकी प्रभारी ने किया गिरफ्तार