Sunday, November 24, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘मिट्टी में मिला दिया, और अब…’, अतीक अहमद बोला- मेरा पूरा परिवार...

‘मिट्टी में मिला दिया, और अब…’, अतीक अहमद बोला- मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया

प्रयागराज: कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को लेकर साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर प्रयागराज पहुंच रही है। उसे यहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके लिए अतीक अहमद को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला मंगलवार की दोपहर बाद ही साबरमती जेल से रवाना हो गया था। वहीं बुधवार की अल सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चलकर अतीक अहमद का काफिला यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया है।

अभी 27 मार्च को भी अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। हालांकि उस समय उसे साल 2008 के उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था। इसी मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक अब उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल की है। साबरमती जेल से निकलने के बाद बीच रास्ते में मीडिया से अतीक से बात की। इस दौरान अतीक ने मीडिया को धन्यवाद दिया। कहा कि आपकी वजह से ही सुरक्षित हूं।

उसने कहा कि 6 साल से जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। साबरमती जेल में भी मुझे परेशान किया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में उसने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की। जेल में जैमर लगा है, वहां से उसने कभी किसी को फोन नहीं किया। अतीक अहमद ने कहा कि सरकार कह रही है मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं। फिर भी रगड़े जा रहे हैं। बता दें कि इसी मामले में मामले में पुलिस ने अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए वारंट बी के तहत अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ला रही है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को ‘बैसाखी’ पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular