मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र के खैरनगर से लापता हुए भाई-बहन की घटना का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बच्चों की मां निशा व पूर्व पार्षद सऊद फैजी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से अभियुक्तों से की गई पूछताछ और प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि दोंनो बच्चे लापता नहीं हुए थे। बल्कि उनकी हत्या करने के बाद दोनों लाश को नहर में फेंका गया था। फिलहाल पुलिस लाश बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े: सजा के बाद राहुल गांधी लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित