हमीरपुर: जिले के राठ क्षेत्र में सोमवार को अपने ऊपर तांत्रिक विद्या का जादू कराने के शक में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी और फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि राठ कस्बा निवासी हरिश्चंद्र अनुरागी शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ रोजाना मारपीट करता था जिससे पूरा परिवार उसके तंग आ गया था। इसी के चलते पत्नी संगीता (35) अपने पिता के पास दिल्ली चली गयी थी। नौ सितम्बर को उसने अपनी पत्नी को दिल्ली से जिद कर बुला लिया और सोमवार को उसके साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी।
दोपहर में पुत्र घर लौटा और मां को देखकर चीख पड़ा। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुची। मृतका के पुत्र ने बताया कि उसके मां की हत्या करने में उसकी दादी का भी हाथ है। पिता और दादी को मां पर शक था कि उसने पिता पर तांत्रिक विद्या का जादू करा दिया है। इसी शक के चलते पिता ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक(एएसपी) मायाराम वर्मा व सीओ राठ मौके पर डाग स्कावायड ले जाकर मामले की छानबीन की है। हत्यारोपी फरार बताया जाता है।
यह भी पढ़े: लोकभवन में हुई योगी कैबिनेट की बैठक, 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर