नदीम अहमद बने उ. प्र. टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कमेटी का होगा पुनर्गठन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल द्वारा संगठन के संस्थापक सदस्य नदीम अहमद जी को प्रदेश महामंत्री व मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि  नदीम अहमद अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी के पद पर रहते हुए पीड़ित पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के लिए संघर्ष कर रहे थे उनके काम व लगन को देखते हुए उन्हें अब संगठन में मीडिया प्रभारी के साथ ही महामंत्री के रूप में अतिमहत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने कहा कि नदीम अहमद एक जुझारू व्यक्तिव के स्वामी है संगठन को उनसे पूर्ण आशा है कि वह टिम्बर व्यापारियों के हक की लड़ाई के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनवाने के लिए दिन रात एक कर देंगे।प्रदेश सचिव रज्जन खान व रूप यादव ने बताया कि जल्दी संगठन की प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के ऐशबाग स्थित प्रदेश कार्यालय में नदीम अहमद जी को मनोनयन पत्र दिए जाने के वक़्त मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश सचिव व सह मीडिया प्रभारी रज्जन खान,प्रदेश सचिव रूप यादव, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश गौतम जी,सपा नेता मुजाहिद खान, युसुफ खान व मोहम्मद सूफियान, फ़राज़ खान व पवन प्रजापति मौजूद रहे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया क्षतिग्रस्त हुए रानी पोखरी पुल स्थलीय निरीक्षण