Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिले में NIA की छापेमारी, तीन घंटे से अधिक किया सर्च

जिले में NIA की छापेमारी, तीन घंटे से अधिक किया सर्च

आज़मगढ़: आज़मगढ़ में एक दौर था 2008 का जब पुलिस ATS की आये दिन छापेमारी हुआ करती थी और बहुत से लोग पकड़े भी गये थे। जिनके ऊपर राष्ट्र विरोधी, आतंकवाद का आरोप था। समय बीत गया और सब कुछ शांत हो गया, लेकिन आज फिर आज़मगढ़ के बदरका मुहल्ले के New Friends Colony में मध्य रात्रि लगभग ढाई बजे कुछ लोग गाड़ियों से पहुंचे जिनमें कुछ बिना वर्दी व कुछ लोग पुलिस वर्दी में रहे। बताया जा रहा कि जहां NIA की टीम सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों फैलाने के आरोप में सर्च करने पहुंची। छापेमारे जिस घर में हुई उसके पड़ोसी ने बताया कि पड़ोस के वकील साहब के घर पर रात्रि लगभग ढाई तीन बजे कुछ बिना वर्दी व कुछ स्थानीय पुलिस पहुंचकर लगभग 3 घंटे से अधिक जाँच चलती रही, किस मामले में आयी यह जानकारी नहीं है। लेकिन सुबह 6 बजे के बाद जाते समय एक व्यक्ति संभवत: वकील साहब को भी साथ लेकर चले गये।

यह भी पढ़े: खेल के प्रति खिलाड़ियो को प्रोत्साहित और उन्हें आगे बढाने के लिए सरकार लगातार कर रही प्रयास: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular