Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशNikay Chunav: आठ मई को होगा अखिलेश यादव का रोड शो

Nikay Chunav: आठ मई को होगा अखिलेश यादव का रोड शो

मेरठ: महापौर पद के सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान का चुनाव प्रचार करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मेरठ आएंगे। आठ मई को मेरठ में अखिलेश यादव का रोड शो होगा।

दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के प्रचार के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के पक्ष में मेरठ में जनसभा कर चुके हैं और अन्य दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं ,लेकिन अभी तक दूसरे दलों का कोई भी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए मेरठ नहीं आया है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा नौ मई को मेरठ में रोड शो करने का कार्यक्रम था। अब इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब आठ मई को मेरठ में रोड शो करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि आठ मई को दोपहर एक बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरठ में परतापुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। वहां से कार द्वारा लिसाड़ी गांव पहुंचेंगे। वे लिसाड़ी गांव से साईकिल द्वारा रोड शो शुरू करेंगे। लिसाड़ी गांव से चलकर यह रोड शो लिसाड़ी रोड से होते हुए भूमिया का पुल, गोला कुआं, इस्लामाबाद, कांच का पुल तक पहुंचेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री के साइकिल से रोड शो की तैयारी तेज हो गई है। मुस्लिम बहुल इलाकों में रोड शो के जरिए सपा की मंशा अपने वोट बैंक को पुख्ता करना है।

यह भी पढ़े: अलीगढ़ के तालों का सही इस्तेमाल कर दंगों पर लगाया ताला: CM योगी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular