Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में अब CM योगी की मंजूरी के बिना नहीं होंगे तबादले

यूपी में अब CM योगी की मंजूरी के बिना नहीं होंगे तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी विभाग में कर्मचारियों के ट्रांसफर (Transfer) के लिए अब मंत्रियों को सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मंजूरी लेनी होगी। यानी बिना सीएम (CM) अब तबादला नहीं हो पाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) ने इसको लेकर शासनादेश जारी किया है। इस शासनदेश के मुताबिक समूह ए, बी, सी और डी (क, ख, ग, घ) श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुमोदन लेना होगा। बताया जा रहा है कि यूपी में 2022-23 की ट्रांसफर पॉलिसी 30 जून को समाप्त हो गई लेकिन उसके बाद भी कई विभागों में तबादले कर दिए गए। तबादले में गड़बड़ी की खबरें आने के बाद यह फैसला किया गया है। पिछले दिनों यूपी के कई विभागों में तबादले में गड़बड़ी करने के मामले सामने आए थे और ट्रांसफर सीजन खत्म होने के बाद भी तबादले किए गए थे। इसको लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे और यहां तक कि एक मंत्री ने आरोप लगाते हुए इस्तीफा तक सौंप दिया था। जबकि सरकार इस मुद्दे पर लगातार विपक्ष के भी निशाने पर है।

 

यह भी पढ़े: http://साइबर क्राइम सैल देहरादून ने साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खातों में लौटाई 90000 रूपये

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular