लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर सियासी जंग अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचती नजर आ रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार की विशेष अनुज्ञा याचिका के बाद समाजवादी पार्टी भी अदालती लड़ाई में कूद गई है। सपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के विधायक राम सिंह पटेल समेत 7 सपा नेताओं की ओर से ये याचिका कोर्ट में दायर की गई है।
शीर्ष न्यायालय में दाखिल इस याचिका में मांग की गई है कि स्थानीय निकाय चुनाव OBC रिजर्वेशन के साथ ही कराया जाए। बिना ओबीसी रिजर्वेशन के चुनाव कराने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच के आदेश पर रोक लगाई जाए।इससे पहले योगी सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। इस पर सुनवाई 4 जनवरी को होगी। सपा की याचिका सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री रिकॉर्ड पर लेती है और सुनवाई योग्य मानती है तो उसे भी सरकार की याचिका के साथ संबद्ध किया जा सकता है। या फिर उसे भी पक्षकार बनाने का फैसला शीष अदालत कर सकती है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में महज 120 किमी ही चलेगी, कल से 2 दिन का दौरा