लखनऊ: कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर लखनऊ के बेहसा स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां उनके समर्थक मौजूद रहे। प्रियंका गांधी ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और सभी के सुख शांति की कामना की। शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज होती रही।
प्रियंका दर्शन के लिए लाइन में लगीं और फिर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह जनसभाओं के लिए सिद्धार्थनगर रवाना हो गईं। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की। दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी ने मंदिर के बाहर बच्चों से मुलाकात की। वह इन दिनों यूपी चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं।
यह भी पढ़े: UP Election: जेपी नड्डा ने कहा करहल सीट से हार रहे हैं अखिलेश यादव