Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाइड्रोलिक मशीन टूटने से एक की मौत, एक घायल

हाइड्रोलिक मशीन टूटने से एक की मौत, एक घायल

सीतापुर: जिले के थाना लहरपुर अंतर्गत लहरपुर कस्बे की चौधरी मार्केट में सोमवार को सड़क के डिवाइडर पर लगी लाइटों को ठीक करते समय हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic Machine)  के टूट जाने से दो कर्मचारी नीचे सड़क पर गिर गए इसमें एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पुलिस के अनुसार आज सोमवार लहरपुर पालिका परिषद की ओर से 15 अगस्त की सजावट की तैयारी के लिए चौधरी मार्केट के पास आज डिवाइडर के बीच की लाइट ठीक हो रही थी।

इन लाइटों को ठीक करने के लिए हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic Machine)  पर समीर (18) पुत्र मीनू निवासी महाराज नगर लखीमपुर खीरी और छोटू सन ऑफ अहमद (18) निवासी महाराज नगर लखीमपुर खीरी ठीक कर रहे थे। इस बीच यह अचानक मशीन (Hydraulic Machine) टूट कर गिर गई जिससे कि वह दोनों लोग सड़क पर गिर गए।

इस दुर्घटना में समीर की मृत्यु हो गई छोटू को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सीएससी लहरपुर भेजा गया। पुलिस ने घटना की सूचना पर जनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: पुत्र ने की लाठी से मार कर पिता की निर्मम हत्या

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular