Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपिकअप चालक हत्याकांड मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

पिकअप चालक हत्याकांड मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से अपहृत पिकअप चालक का शव गुरुवार की सुबह तक बरामद नहीं हो सका। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने कस्बा चौकी प्रभारी संतोष सिंह को निलंबित (Suspended) कर दिया है। वहीं पुलिस व एनडीआरएफ की टीम हत्यारोपियों की निशानदेही के आधार पर गंगा में शव की तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। उधर, इस मामले में गिरफ्तार पिता-पुत्र सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव निवासी पिकअप चालक अजीत विश्वकर्मा (25) को बीते 15 जून को कुछ लोगों ने फोन कर भाड़ा लेकर मप्र के चितरंगी जाने के लिए राबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक बुलाया। फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पिकअप चालक के शव की तलाश की जा रही है। मामले में लापरवाही बरतने पर कस्बा चौकी प्रभारी को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular