Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPCS अफसरों को अब हर वर्ष देना होगा अपनी चल-अचल संपत्ति का...

PCS अफसरों को अब हर वर्ष देना होगा अपनी चल-अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा: CM योगी

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अब पूरी तरह से सख्त नजर आ रहे है। योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। पीसीएस (PCS) अफसरों को अब हर वर्ष अपनी चल-अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा देना पड़ेगा।इसके लिए स्पैरो-यूपी पोर्टल तैयार किया गया है।सभी अधिकारियों को लॉग-इन व पासवर्ड भी दिया जा चुका है।इन अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (NCR) भी अब ऑनलाइन दी जाएगी। इससे पहले योगी सरकार ने मंत्रियों और आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए निर्देश दिया था।

आपको बताते चलें कि आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना पहले से अनिवार्य है।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत ये व्यवस्था पहले से ही लागू है।अधिकारियों को स्पैरो सॉफ्टवेयर से अपनी संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन देना होता है।आईएएस अधिकारियों के लिए लागू व्‍यवस्था की तर्ज पर ही योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के लिए भी यह व्यवस्था लागू की है।

यूपी में हर पीसीएस (PCS) अधिकारी को हर वर्ष 1 से 21 जनवरी के बीच अपनी संपत्ति का हिसाब देना होगा। संपत्ति का हिसाब न देने वाले पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।हर अधिकारी को हर वर्ष अप्रैल में पिछले वित्त वर्ष के लिए अपना सेल्फ एप्रेजल भी ऑनलाइन देना होगा।ब्यौरा न देने वाले अफसरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे लोगों की वार्षिक प्रविष्टि रोकी जा सकती है।इससे इंक्रीमेंट और पदोन्नति पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: http://अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 77.81 पर पहुंच गया है

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular