Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPCS संघ ने स्व. वीर बहादुर यादव के परिजनों को दिए एक...

PCS संघ ने स्व. वीर बहादुर यादव के परिजनों को दिए एक करोड़ पांच लाख

जौनपुर: उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ (PCS) के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महासचिव वैभव मिश्रा ,उपाध्यक्ष विश्व भूषण मिश्रा तथा उपाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा स्व बीर बहादुर यादव (Veer Bahadur Yadav) पी सी एस , जिनकी 42 वर्ष की अल्पायु में असामयिक मृत्यु दिनांक 18-04-23 को हो गई थी, के परिजनों को आज दिनांक 30-04-2023 को तेरहवीं के दिन उनके निवास स्थान ग्राम कोपा पोस्ट लतीफ़पुर जनपद जौनपुर जाकर संघ के 1300 सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र की गई 80 लाख (अस्सी लाख) सहयोग राशि का चेक प्रदान किया।

स्व बीर बहादुर यादव (Veer Bahadur Yadav) अंतिम समय जनपद ग़ाज़ीपुर की कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। जनपद ग़ाज़ीपुर में तैनात कई विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पृथक से 12 लाख की सहयोग राशि उनके परिजनों को दी गई है।

स्वर्गीय बीर बहादुर (Veer Bahadur Yadav) के पी सी एस बैच (PCS) द्वारा अतिरिक्त रूप से 13 लाख का सहयोग उनके परिवार के लिए किया गया है। इस प्रकार कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपये की सहयोग राशि उनके परिजनों को प्रदान की गई है। स्व बीर बहादुर यादव अंतिम समय जनपद ग़ाज़ीपुर की कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। जिनकी 18 अप्रैल को कासिमाबाद तहसील के सरकारी बंगले पर आकस्मिक तरीके से बेड पर शव मिला था ।जिसका जांच चल रहा है। अब लोगों को बिसरा रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत की गुत्थी सुलझने का इंतजार है । अपने मृदुभासी तथा ऊर्जावान साथी के असमय देहांत के पश्चात् मुश्किल वक्त में उत्तर प्रदेश में कार्यरत 1300 पीसीएस अधिकारी उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ के नेतृत्व में उनके माता पिता , पत्नी, पुत्र (15 वर्ष) तथा पुत्री (5 वर्ष) के साथ खड़े है।

यह भी पढ़े: CM आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular