Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: नए साल पर कर रहे हैं पार्टी का प्‍लान, उससे पहले...

लखनऊ: नए साल पर कर रहे हैं पार्टी का प्‍लान, उससे पहले पढ़ लें ये निर्देश, वरना जाना पड़ सकता है जेल

लखनऊ: साल 2022 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है। इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले लोगों ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर को लेकर पार्टी की  प्‍लानिंग शुरू कर दी है। कई जगहों पर कार्यक्रमों का अयोजन भी शुरू हो गए हैं। इसको देखते हुए राजधानी लखनऊ के डीएम एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित नहीं किया जाएगा। बिना अनुमति के कार्यक्रम करता पाया  जाएगा, उसके खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।  डीएम द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, क्रिसमस और नए वर्ष की पूर्व संध्या में मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन की पहले अनुमति लेनी होगी। इजाजत के बाद ही नए वर्ष की पूर्व संध्या में जिले के विभिन्न क्लब, रिजॉर्ट, पब, रेस्टोरेंट, पार्क, होटल में मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। वहीं, निर्देश का उल्लंघन करने पर 6 माह की कारावास या अधिकतम 20,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। आयोजक निवेशमित्र पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में दिक्कत होने पर आयोजक जिलाधिकारी कार्यालय की संख्या 40 में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: http://मैनपुरी में हार के बाद बोले परिवहन मंत्री, सपा को श्रद्धांजलि के तौर पर मिले वोटमैनपुरी में हार के बाद बोले परिवहन मंत्री, सपा को श्रद्धांजलि के तौर पर मिले वोट

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular