Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPM Modi ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा कुछ लोगों की...

PM Modi ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा कुछ लोगों की आदत फीता काटना

बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण किया। पांच नदियों को जोड़कर इस परियोजना को तैयार किया गया है। यह नहर सरयू क्षेत्र के नौ जिलों से गुजरेगी और इससे 30 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बलरामपुर में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को पहले से ज्यादा ताकतवर और समृद्ध बनाएंगे। पीएम ने कहा कि देश पीड़ा में होने के बावजूद भारत रुकेगा नहीं। हमारी न गति रुकेगी और न ही विकास रुकेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत रुकेगा नहीं। हम मिलकर देश के भीतर और बाहर की चुनौतियों को सामना करेंगे।’

 

जनरल बिपिन रावत का जिक्र किया

सीडीएस बिपिन रावत को याद करते हुए पीएम ने कहा कि जनरल जहां भी हैं, वह आने वाले समय में देखेंगे कि देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक सैनिक सेना में रहते हुए ही सैनिक नहीं रहता है। उसका पूरा जीवन योद्धा का होता है। वह अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे।’

 

माफियाओं पर आज बुलडोजर चल रहा है

सपा सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पहले की सरकार में जो थे वे माफियाओं को आगे बढ़ाते थे। यूपी के लोग अब कहते हैं फर्क साफ है। पहले की सरकारों के लोग अवैध कब्जे करवाते थे। ऐसे माफियाओं पर आज बुलडोजर चल रहा है। अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोगों की आदत फीता काटने की होती है। हो सकता है कि उन्होेंने बचपन में ही फीता काट दिया हो। हमारी प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है। पहले यूपी की बेटियां घर से बाहर निकलने पर सौ बार सोचती थीं। आज अपराधी गलत काम करने से 100 बार सोचता है।

सीएम ने कहा-4 साल में हमने कर दिखाया

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1978 में सरयू नहर परियोजना की शुरुआत हुई थी लेकिन पिछली सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन पिछले 40 साल में जो काम नहीं हुआ उसे हमने चार साल में कर दिखाया। सीएम ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 30 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े: IMA में पासिंग आउट परेड को बतौर निरीक्षण अधिकारी पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करने दून पहुंचे राष्ट्रपति

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular