दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) का जालौन (Jalaun) से उद्घाटन करेंगे। इस बीच इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अधूरे पड़े काम को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। टोल प्लाजा से लेकर दो बड़े पुलों पर काम अंतिम चरण में है, तो वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु इटावा के कुदरेल में जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) से जोड़ा जाना है वहां पर फ्लाईओवर के दोनों ओर एप्रोच रोड तैयार कर ली गई है। जिसके बनने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से वाहनों को आसानी से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उतारा जा सकेगा।
यह भी पढ़े: Kanwar Yatra को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, यात्रियों पर आतंकी हमला की सम्भावना