PM नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर में करेंगे पहली फिजिकल चुनावी रैली

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी दलों के वरिष्‍ठ नेता और स्टार प्रचारक लगातार अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। बीजेपी की ओर से भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, अमित शाह, स्‍मृति ईरानी समेत तमाम नेता लगातार वोट मांग रहे हैं तो वहीं, समाजवादी पार्टी, राष्‍ट्रीय लोक दल, बहुजन समाज पार्टी आदि दलों के स्‍टार प्रचारक भी चुनावी रैली कर रहे हैं। वही बीजेपी के स्टार ऑफ़ सोशल मीडिया प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर में पहली सामान्‍य चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे। बिजनौर में 7 फरवरी को प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी की पहली फिजिकल चुनावी रैली को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी निर्देश जारी किया है। आयोग के निर्दशानुसार1 हजार लोगों की ही रैली की जा सकेगी।

 

ये भी पढ़ें: Covid-19: गोवा सहित भारत के 6 राज्‍य, दूसरी डोज के साथ हुए 100% वैक्‍सीनेटेड