लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस ने अतिक्रमण को लेकर कसी कमर दक्षिणी जोन में डीसीपी के नेतृत्व में एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव एसीपी गोसाईगंज स्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने अतिक्रमण चलाया हंटर। सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत फिनिक्स प्लासियो मॉल के बाहर अवैध रूप से लग रही दुकानों पर पुलिस का चला हंटर। अवैध रूप से लगने वाली दुकानों को पुलिस ने हटवाया वाह दुकानदारों को चालान काट कर नोटिस भी दिया गया । चिन्हित जगहों के बारे में भी बताया गया जहां आपको दुकानें लगानी हैं फीनिक्स पलासियो के साथ-साथ अर्जुनगंज रोड पर भी अवैध रूप से लग रही दुकानों का चालान किया गया व नोटिस दी गई । जिसमें नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस भी रहे मौजूद। अवैध रूप से लग रही दुकानों की वजह से क्षेत्र में लगता था भीषण जाम आए दिन देखने को मिलता था। कहीं कोई वरिष्ठ अधिकारी और एंबुलेंस को झेलना पड़ता था जाम जिसकी वजह से आज डीसीपी दक्षिणी ने रोड पर उतर कर की कार्रवाई।