मैनपुरी: उत्तर प्रदेश मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने सिंहपुर नहर पुल के पास ग्राम नगला नया मोड पर एक ट्रक से रविवार सुबह 873 पेटी शराब (Liquor) बरामद की। इसकी बाजार कीमत 31 लाख 50 हजार के आसपास बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब (Liquor) ट्रक से पंजाब से लायी गयी थी। पकड़े गए अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र उत्तम सिंह निवासी अयोध्या कुंज कालोनी और देवेंद्र सिंह पुत्र स्व० आत्मा सिंह निवासी करेरुआ का पुरा गुरुद्वारा जिला धौलपुर राजस्थान ने पुलिस को बताया कि पंजाब से तस्करी कर यूपी में सप्लाई करने के लिये शराब ले जा रहे थे। शराब की तस्करी लंबे समय से हो रही थी।
यह भी पढ़े: CM योगी ने गुरू पूर्णिमा की लोगों को दी बधाई