Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअगवा छात्र को पुलिस ने 12 घंटे में किया सकुशल बरामद

अगवा छात्र को पुलिस ने 12 घंटे में किया सकुशल बरामद

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चालीस लाख रुपए की फिरौती के लिए अगवा (Kidnapped) छात्र को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद किया। मुठभेड़ में गोली लगने से दारोगा व दो बदमाश घायल हो गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमराज मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम मझौला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार कालोनी से शनिवार शाम फिरौती के लिए अगवा किए गए। निजी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत टेक्नीशियन नवनीत गुप्ता के सात वर्षीय बेटे वैदिक गुप्ता को अपहरण के 12 घंटे में सकुशल बरामद कर दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

बुद्धिविहार कालोनी के सेक्टर 09-बी निवासी नवनीत गुप्ता के बेटे वैदिक गुप्ता (07)का घर के बाहर साइकिल चलाने के दौरान लगभग छह बजकर तीस मिनट पर कार सवार बदमाशों ने अपहरण (Kidnapped) कर लिया था। अपहरण के लगभग एक घंटे बाद वैदिक गुप्ता के पिता नवनीत गुप्ता के फोन पर अनजान नंबर से काल आई थी जिसमें चालीस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। वैदिक गुप्ता मुरादाबाद स्थित आर्यसं इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो का छात्र है।

सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो पता चला कि सफेद रंग की वैगन-आर कार में सवार बदमाश वैदिक का अपहरण कर फरार हो गए। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस छात्र की सकुशल बरामदगी में जुट गई। पुलिस टीम को रविवार लगभग छह बजे बदमाशों की लोकेशन बिलारी क्षेत्र में मिली। पुलिस टीम ने कार को चारों ओर से घेर लिया तो आनन-फानन में अपहरणकर्ता कार से उतर उतर कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस के ललकारने पर बदमाशों की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में शामिल 35 वर्षीय शशांक मेहता उर्फ विक्की मेहता निवासी नवीन नगर, मानसरोवर स्कूल सिविल लाइंस जनपद मुरादाबाद, जबकि उसका दूसरा साथी 22 वर्षीय अंकुश शर्मा जोकि वैदिक का पड़ोसी है, विक्की मेहता मझौला थाना क्षेत्र लाइनपार मुरादाबाद का निवासी है। मुठभेड़ में घायल दारोगा अनुज कुमार थाना बिलारी समेत दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पड़ोस में रहने वाले नवनीत गुप्ता से उनकी अच्छी तरह जान पहचान है। पैसों की जरूरत को पूरा करने की गरज से उनके बेटे वैदिक का अपहरण कर 40 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की साज़िश रची थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक वैगन-आर कार यूपी -21 सीएन 2464 नंबर प्लेट लगी। दो देशी तमंचे 315 बोर खोखा कारतूस तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े:77 विद्युत सखियों ने गांवों से वसूला सात करोड़ का बिजली बिल

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular