Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुत्तों की नसबंदी से कंट्रोल की जाएगी आबादी, लखनऊ में बनेगा एक...

कुत्तों की नसबंदी से कंट्रोल की जाएगी आबादी, लखनऊ में बनेगा एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र

लखनऊ:  देश में कुत्तों का आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है। यही नहीं आवारा कुत्तों (Stray Dogs) द्वारा इंसानों पर हमले के भी मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। खनऊ (Lucknow) में  कुत्तों की जनसंख्या (Dog Population) को कम करने के लिए बधियाकरण (Gelding) का काम शुरू होगा, इसके लिए एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र बनाया जाएगा। शनिवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जरहरा स्थित पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया।

वर्तमान केंद्र में अब तक 45 हजार कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है। नए केंद्र की क्षमता भी मौजूदा केंद्र के बराबर होगी। यानी सालभर में 90 हजार कुत्तों का बधियाकरण किया जा सकेगा। इसके अलावा शूटिंग रेंज के पास स्थित हड़ाइनखेड़ा केंद्र की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। नगर आयुक्त  ने बताया कि नए पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र में सभी मानकों का पालन होगा. इन्द्रजीत सिंह ने  इसके अलावा कान्हा उपवन गौशाला, राधा उपवन गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा और कान्हा उपवन प्रभारी परमेश्वर प्रजापति भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े:  CM ने धारचूला में प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular